राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने हनुमान जयंती पर लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए जागरूक किया

मवाना। एएस पीजी  मवाना के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी संजीव कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों भव्य राजवंशी व प्रखर प्रकाश गोयल ने मवाना नगर में हनुमान जयंती के अवसर पर लोगो को कोविड-19 के संक्रमण से बचने हेतु आवश्यक जानकारी दी। दोनो स्वयं सेवको द्वारा अपने आस-पास के क्षेत्र में सामाजिक दूरी, हाथ धोने, लॉकडाउन के दौरान घर से बहार न निकलने के लिये, मास्क पहनने आदि के लिये दूरस्थ सम्पर्क द्वरा जागरुक किया। स्वयं सेविका निशा दास ने पोस्टर के माध्यम से इस वैश्विक महामारी में अपना पूर्ण सहयोग देने वाले डॉक्टर, सुरक्षा बल आदि को धन्यवाद किया। स्वयं सेविका आरती द्वारा अपने घर पर ही मास्क बनाकर अपने मौहल्ले के बच्चों को वितरित करते हुये उन्हे कोविड-19 के बचाव हेतु जागरुक किया। कार्यक्रम अधिकारी श्रीमति अमरीता कुमारी व श्री संजीव कुमार ने प्राचार्य डा0 अतुल कुमार गोयल के नेतृत्व में स्वयं सेवको के साथ ऑनलाइन विडियों कॉल द्वारा एक सभा का आयोजन किया। सभा में श्री संजीव कुमार ने सभी स्वयं सेवकों कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिये और उपाय बताये। उन्होने बताया कि अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हुये भी कोविड-19 से बचा जा सकता है। शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये आप गरम पानी पिये, हल्दी वाल दूध पिये, प्रातः अपने घर में प्राणायाम आदि योग करे यह सब कार्य करके आप अपने शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा सकते है और इस महामारी से अपना बचाव कर सकते है। इसके अतिरिक्त घर मे साफ-सफाई रखें। प्राचार्य ने सभी स्वयं सेवकों को इस जागरुकता कार्यक्रम में अपना सहयोग देने के लिये धन्यवाद किया।


महाविद्यालय प्राचार्य डा0 अतुल कुमार गोयल द्वारा आज सभी शिक्षकों के ऑनलाइन शिक्षण कार्य की समीक्षा की। उन्होने सभी शिक्षकों से दूरभाष पर सम्पर्क कर ऑनलाइन शिक्षण की रिपोर्ट का संज्ञान लिया एवं सभी शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली के लिये उपर्युक्त साधनों का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया। प्राचार्य डा0 अतुल कुमार गोयल ने महाविद्यालय वेबसाइट पर ऑनलाइन लाइब्रेरी व ऑनलाइन शिक्षण हेतु सूचना भी प्रसारित की। महाविद्यालय के सभी छात्र/छात्रायें महाविद्यालय वेबसाईट  http://www.aspgmawana.org पर ऑनलाइन शिक्षण कार्य कर सकते है।


महाविद्यालय प्रबन्ध समिति सचिव  दीपक कुमार ने दूरभाष के माध्यम से प्राचार्य, शिक्षकों व कर्मचारियों से वार्ता की एवं ऐसे समय देश हित मे अपने कर्तव्यों का निर्वहन अपने घर से ही करने के लिये प्रेरित किया। ऐसी आपदा की स्थिति प्रधानमंत्री केयर फण्ड में अपना सहयोग देने के लिये भी प्रेरित किया। यह जानकारी महाविद्यालय प्रेस प्रवक्ता दुलीचन्द महला ने दी।