मवाना-ग्राम रहावती में स्थित उत्तम पब्लिक स्कूल ने बुधवार को उप जिलाधिकारी मवाना ऋषिराज सिंह को इक्कीस हजार का ड्राफ्ट सौंपा। स्कूल प्रबंधक सीएस चौधरी ने बताया कि यह धनराशि इस निपदा की घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करा रहे है। उनका मानना है कि इस समय हर नागरिक का छोटे से छोटा सहयोग भी राष्ट्र को महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 पर विजय प्राप्त करने तथा आर्थिक संकट से उबरने में देश के लिए सहयोगी होगा। उन्होंने सभी देशवासियों से आह्वान किया कि वे इस विपदा में यथासंभव अपना सहयोग प्रदान करे। इसमें विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाचार्य ममता चौधरी, बादल कुमार, रवि सहगल, लोकेश चौधरी, पूजा गुप्ता, कमलेश शर्मा, सीमा चौधरी आदि स्टाफ गण मौजूद रहा।
प्रधानमंत्री राहत कोष में दिया इक्कीस हजार का ड्राफ्ट